लोकदल के प्रतिनिधि मंडल आज हाथरस जाएंगे, भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से करेंगे मुलाकात
लोकदल का प्रतिनिधि मंडल यूपी के हाथरस जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह मुन्ना ने इसकी जानकारी दी.
प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने इसकी जानकारी दी और कहा इस दौरान भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. घायल लोगों का हालचाल भी जानेंगे.
इससे पहले लोकदल ने इस घटना के लिए राज्य सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, जब पता था कि इतने लोग आने वाले हैं, तो पहले से इंतजाम क्यों नहीं किया गया. मंगलवार को हाथरस में एक स्वयंभू संत के सत्संग में भगदड़ की वजह से 121 लोग मारे गए थे।