प्रधानमंत्री कासिम जोमार्ट तोकायेव ने उस कानून पर मुहर लगा दी है.. , जिसके तहत कजाखस्तान में कोई भी अपना चेहरा नहीं ढक सकेगा।
इस कानून के अनुसार, सार्वजनिक स्थान पर चेहरा ढकने पर पांबदी लग गई है।
अब ऐसे किसी भी तरह के कपड़े यहां नहीं पहने जाएँगे, जिससे चेहरे की पहचान नहीं की जा सके।
भारत के लिए भी है सबक कजाखस्तान में सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढकने पर रोक लगाने वाला नया कानून लागू हुआ है।