पाकिस्तान और बलूचिस्तान में इन दिनों जंग छिड़ी हुई है। पिछले कुछ दिनों में कई पाकिस्तानी सैनिक के मारे जाने की खबर है। इन हमलों के बीच सामने आया है कि बड़ी संख्या में पाक फौजी सेना की नौकरी छोड़ रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार एक हफ्ते में करीब 2500 सैनिकों ने सेना छोड़ दी है। बढ़ती असुरक्षा, लगातार हो रही जवानों की मौतें और पाकिस्तान की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को मुख्य वजह बताया जा रहा है।