बिजनौर: एक यात्री ने खुद को ट्रेन के डब्बे में बंद कर काट रहा हंगामा
पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर आत्महत्या की दे रहा है धमकी,
रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस यात्री समझा कर डिब्बे से निकलने का कर रह हैं प्रयास,
नजीबाबाद गजरौला ट्रेन बिजनौर रेलवे स्टेशन पर पिछले 1 घंटे से रुकी,
परिवारिक ज़मीनी विवाद के कारण आत्मा हत्या करने पर अड़ा यात्री,
बिजनौर रेलवे स्टेशन का पूरा मामला।