संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेस का शुभारम्भ बी.आई.टी. संस्थान में दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ । कांफ्रेस के मुख्य अतिथि प्रो० कुमार कृष्णन नासा वैज्ञानिक अमेरिका, प्रो० जय गोविन्द थाईलैण्ड, डा० दीप्ती कपूर नीदरलैण्ड, ई० देश दीपक शाही दुबई एवं संस्थान के चेयरमैन डा० आर०ए० अग्रवाल द्वारा शुभारम्भ किया गया ।
कांफ्रेस के मुख्य अतिथि नासा वैज्ञानिक प्रो० कुमार कृष्णन ने कहा कि आवश्यकता अविष्कार की जननी है । इस सूत्र वाक्य को सदैव स्मरण रखना चाहिए । कुछ नये करने की, कुछ बेहतर करने की जिज्ञासा सदैव बनी रहनी चाहिए । जिस दिन आपने, और बेहतर हो सकता है यह सोचना बन्द कर दिया । उस दिन नवीन तकनीक व आधुनिक सुविधाएं जनमानस को मिलना बन्द हो जायेगी ।
आई.आई.टी. कानपुर के प्रो० योगेश चैहान ने कहा कि आपके द्वारा किये गये शोध व अविष्कार के द्वारा ही देश को आधुनिक तकनीक व नवीन संसाधन उपलब्ध हो रहे है । आज युवाओं को देश आशा भरी नजरों से देख रहा है ।
राजकीय इन्जीनियरींग कालेज सोनभद्र से आये प्रो० गीतम सिंह तोमर ने कहा कि भारत युवाओं का देश है आपमें ऊर्जा भरपूर है उचित मार्गदर्शन से आप दुनिया कीे दिशा व दशा बदलने में सक्षम हैं । कांफ्रेस की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के चेयरमैन डा. आर०ए० अग्रवाल ने कहा कि बी.आई.टी. संस्थान में दुनिया के सबसे बड़े तकनीक संगठन की इस कांफ्रेस में 1162 नवाचार हेतु शोध पत्र प्राप्त हुए, जो इस कांफ्रेस की सफलता को बयां करते हैं ।
कांफ्रेस में संयोजक ई० अंकुर कुमार, डा रूप रंजन, डा० अभिनन्दन त्रिपाठी, डा० शशांक श्रीवास्तव, डा० अरविन्द पाण्डेय, संतोष त्रिपाठी, उज्जवल श्रीवास्तव सहित बी.आई.टी. संस्थान के निदेशक, विभागाध्यक्ष व शिक्षक उपस्थित थे ।