डॉ. राजेंद्र कुमार पर लगे आरोपों की जांच के आदेश राज्यपाल ने जारी किए,
गोरखपुर। जिला अस्पताल के कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (एसआईसी) डॉ. राजेंद्र कुमार पर गलत मेडिको लीगल रिपोर्ट और वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्यपाल ने एसआईसी के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
राजभवन से जारी आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है और महकमे के अधिकारी फाइलों की छानबीन कर रहे हैं। राज्यपाल ने इस जांच की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के निदेशक पीएचसी को दी है।
इस मामले में डॉ. राजेंद्र कुमार के साथ-साथ जिला अस्पताल के तीन अन्य चिकित्सकों पर भी गंभीर आरोप हैं। राज्यपाल ने यह आदेश 28 नवंबर को जारी किया है और जांच को एक महीने में पूरा करने की दिशा में निर्देश दिए हैं।