14 साल बाद 173 किसानों की जमीन खतौनी में दर्ज, राजस्व अभिलेखों की गलती हुई दुरुस्त,
गोरखपुर। सदर तहसील के ग्राम धस्की के 173 किसानों की जमीन 14 साल की लंबी प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद मंगलवार को खतौनी में सही तरीके से दर्ज हो गई। इस बड़ी प्रशासनिक चूक के चलते किसान वर्षों से तहसील के चक्कर काट रहे थे।
गौरतलब है कि 14 साल पहले राजस्व अभिलेखों में गड़बड़ी के कारण इन किसानों की जमीन ढाई गुना तक कम हो गई थी। तत्कालीन लेखपाल ने बिना किसी विभागीय आदेश या नक्शे में संशोधन किए, किसानों की जमीन को हेक्टेयर से एकड़ में दर्ज कर दिया था। इससे किसानों को अपनी ही जमीन पर कानूनी अधिकार स्थापित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
राजस्व विभाग ने आखिरकार इस गलती को दुरुस्त कर दिया, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है। किसान अब अपनी जमीन पर पुनः अधिकार स्थापित कर सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकेंगे।