संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिगही में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें चार लोग घायल हो गए । पुलिस ने दोनों पक्ष से कुल सात लोगो के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है ।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिगही निवासिनी खुशबू पत्नी लक्ष्मन यादव ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 नवंबर को शाम साढ़े चार बजे के करीब जमीनी विवाद को लेकर लालमन पुत्र बलिकरन, संतोष यादव व अनिल यादव पुत्र लालमन यादव रास्ते में घेर कर मुझे और मेरे पति लक्ष्मन पुत्र स्व मुराली को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिए, वहीं दूसरे पक्ष से सोनिका पुत्री अनिल यादव ने तहरीर देकर बताया कि 7 नवंबर को शाम साढ़े चार बजे के करीब लक्ष्मन यादव पुत्र स्व मुराली, खुशबू देवी पत्नी लक्ष्मन, योगेन्द्र यादव व जितेंद्र यादव पुत्र गण राजाराम यादव ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मुझे व मेरे बाबा बलिकरन यादव को रास्ते में रोक कर लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिए ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।