विंध्याचल का नाम रोशन कर रहे एक्टर व कोरियोग्राफर कौशिक द्विवेदी का हिंदी गाना ‘छोड़ो ना आँचल’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी किया गया है, जिसकी भर भर कर सराहना की जा रही है। इस गाने के फर्स्ट लुक का पोस्टर बहुत ही मनभावन बनाया गया है। उनके फैंस में फर्स्ट लुक को लेकर बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। साथ ही इस गाने के जल्द ही रिलीज होने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इस गाने के वीडियो में कौशिक द्विवेदी और निधि सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी लाजवाब है, उनकी युगलबंदी हर किसी को बहुत पसंद आने वाली है।
बता दें कि इस गाने का मुहूर्त मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में किया गया था। माँ विंध्यवासिनी जी का दर्शन व पूजा अर्चना माँ विंध्यवासिनी धाम के प्रधान अर्चक आचार्य अगस्त द्विवेदी ने कराया था, जो कौशिक द्विवेदी के बड़े भाई हैं, उनके सानिध्य में और माँ विंध्यवासिनी के आशीर्वाद से इस गाने की शूटिंग सुचारू रूप से विंध्याचल में पूरी की गई थी। गाने की शूटिंग के समय ही मेकिंग और टेकिंग देखकर पूरी यूनिट काफी खुश थी और इस गाने का जल्द ही रिलीज करने का उत्साह बढ़ गया था। अब जबकि इस गाने का फर्स्ट लुक आ गया है, तो इसे हर किसी का भरपूर प्यार स्नेह मिल रहा है।
द एंटरटेनमेंट वर्ल्ड प्रस्तुत हिंदी गाना ‘छोड़ो ना आँचल’ के निर्माता दया सरोज हैं। इस गाने को सिंगर मंजू मोहिनी और रंगित ने रोमांटिक अंदाज में गाया है। इस गाने के संगीतकार कृष्णा बयारी, डीओपी एस के सिंह हैं। कलाकार कौशिक द्विवेदी और निधि सिंह हैं। कास्टिंग नितेश पांडेय द्वारा की है, पब्लिसिटी डिज़ाइन एकेपी जीएफएक्स ने किया है।