संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के मदरिया गाव निवासी किराना दुकानदार गोबिंद पुत्र रामलौट ने गाव के ही सूरज पुत्र शेषमणि सिंह पर उधारी का पैसा मांगने पर उनसे मारपीट करने पर रविवार को स्थानीय थाना हरपुर बुदहट में मुकदमा दर्ज कराया है ।
पीड़ित गोविंद ने बताया कि चौराहे पर उनकी किराने की दुकान है, गाव के ही सूरज सिंह दुकान पर सामान लेने आये तो मैने उनसे पुराना उधार मांग लिया, जिसके बाद सूरज सिंह ने जातिसूचक गालिया देते हुए मारपीट कर मुझे घायल कर दिया । और कहा कि दोबारा पैसा मांगे तो जान से मार दूंगा ।
थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट महेश चौबे ने बताया कि किराना दुकानदार की तहरीर पर आरोपी सूरज सिंह पुत्र शेषमणि निवासी मदरिया पर मारपीट, धमकी और एससी/एसटी का केस दर्ज किया गया है ।