संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवां ।
सहजनवा तहसील क्षेत्र के रिठूआखोर में स्थित साधन सहकारी समिति पर डीएपी खाद उपलब्ध न होने से दर्जनों गांव के किसानों ने समिति पर पहुंच कर प्रदर्शन किया, और प्रशासन से मांग किया है कि, समय से समितियों पर खाद उपलब्ध कराया जाय ।
किसानों ने आरोप लगाया हैं कि गेहूं के बुआई का समय आ गया है । सरकारी समितियों पर डीएपी खाद न उपलब्ध होने से किसानों के फसल बुआई में देरी हो रही है । किसान खाद के लिए मारे मारे फिर रहे हैं । कुछ समितियों पर खाद आई थी । जिसे सचिव ने अपने चहेतो को देकर इतिश्री कर दिया । निजी दुकानों पर व्यापारियों द्वारा डेढ़े दाम पर खाद को बेचा जा रहा है । जिससे किसानों को भारी भरकम रकम अदा करनी पड़ रही है ।
इस संदर्भ खाद्य निरीक्षक बबीता श्रीवास्तव ने कहा कि कम मात्रा में डीएपी उपलब्ध हो रही है । प्रयास हो रहा है कि समितियों पर अधिक से अधिक खाद उपलब्ध कराया जाय ।
प्रदर्शन करने वालो में विनय शर्मा, पंकज भट्ट, छोटेलाल सिंह, मिथिलेश सिंह, राजमन यादव, गोलई, राम पलट, महेंद्र यादव, विजय यादव, धनश्याम, सहित अनेक किसान मौजूद थे ।