आल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेंट का पांचवां दिन,
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे): नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज के तत्वावधान में चल रहे आल इंडिया फ़ुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन ग्रुप बी का पहला मैच युनाइटेड क्लब सिवान व ए. डी. 14 क्लब कोलकाता एवं दुसरा मैच कुशीनगर और लखिमपुर खीरी के बीच खेला गया ।
जिसमें ए. डी. 14 क्लब कोलकाता ने युनाइटेड क्लब सिवान को 3-0 से तथा कुशीनगर ने लखिमपुर खीरी
को 1-1 से बराबरी पर रही।
नेशनल इण्टर कालेज के खेल मैदान पर मंगलवार को खेले गए पहले मैच में कोलकाता के खिलाड़ी शोविक ने पहले हाफ के बारहवें मिनट में पहला गोल व छब्बीसवे मिनट पर दूसरा गोल कर अपनी टिम को सुरक्षित किया साथ ही खेल के दुसरे हाफ में कोलकाता के जतिन ने एक गोल कर युनाइटेड क्लब सिवान को 3-0 से हारने पर विवश किया।
दूसरे मैच के तैतिसवे मिनट में कुशीनगर के अलदाबो पाॅल ने पहला गोल दाग किया तो खेल के अंतिम 5 मिनट में लखीमपुर खीरी के सुमन ने पेनाल्टी शूटआउट कर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर स्थान दिलाया।
एक तरफ जहां ग्रुप ए की टीम मध्यप्रदेश और खैराबाद सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है वहीं ग्रुप बी की टीम के खिलाड़ी शौविक व अलदाबो पाॅल को मैन आफ द मैच चुना गया।
खेल के मुख्य अतिथि इंजीनियर कलीम, एडवोकेट फैजल, डा महफुज, अनुज गुप्ता, तथा विशिष्ट अतिथि डा बसीत फैजी, अयान बेग, और शोहेब रहे।
मक़सूद आलम, रहमतुल्लाह व प्रभात मिश्र ने निर्णायक तथा राजू शाही व ओम प्रकाश यादव ने उद्घोषक की भूमिका निभाई।इस दौरान संरक्षक इम्तियाज़ अहमद, अध्यक्ष योगेश राय, श्रवण जायसवाल, मो.यूसुफ, संयोजक रामनगीना यादव, रामदास मदेशिया, मुकेश राय, आर बी यादव,चुन्नू,नीरज तिवारी, बमबम, तीर्थराज एवं मिडिया प्रभारी सरफराज अहमद आदि सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।