कोटा चयन में धांधली मामला पहुंचा मुख्यमंत्री दरबार, विकलांग महिला ने लगाई गुहार,
ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार पर लगाया था धंधाली करने का आरोप,
संवाददाता– एस.पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर में कोटा चयन में किए गए धांधली की शिकायत अब मुख्यमंत्री दरबार में पहुंच गया । विकलांग महिला ने सोमवार को लगे जनता दरबार मे मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है । मिली जानकारी से आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत रामपुर में कोटा चयन में मौजूद अधिकारियों द्वारा धांधली किया जा रहा है । कोटा चयन में दो लोग विकलांग गुड़िया और सुचिता ने प्रतिभाग किया था । अधिकारियों ने दोनो पक्षों से हाथ उठाया गया । दोनो पक्ष को 188 और 188 लोगो ने हाथ उठाया । मामला बराबर हो गया । चयन प्रकिया में शामिल नायब तहसीलदार राजनैतिक दबाव में आ गए और सुचिता के पक्ष में कोटे का चयन करने लगे । ग्रामीणों के विरोध से मौके से अधिकारी फरार हो गए, और कोटा चयन में फर्जी कारवाई करना चाह रहे है । शिकायतकर्ता विकलांग गुड़िया ने सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर कराकर पत्रक मुख्यमंत्री को सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है ।