क्षेत्र के अनेक महिलाओ के संग छठी
झंगहा (एसएनबी )झंगहा क्षेत्र में छठ पूजा धूमधाम से मनाई गई ब्रती महिलाओं ने डूबते सूरज को अर्घ देकर पूजा अर्चना किया । झंगहा के विश्वनाथपुर में सांसद संगीता यादव ने छठ व्रत रहकर डूबते सूरज को अर्घ दिया । इस दौरान सांसद ने कहा कि छठ पूजा एक आस्था एवं पवित्रता का त्यौहार है जो पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है । विश्वनाथपुर के इमलिया घाट पर ग्राम प्रधान विष्णु मौर्य के देख रेख में साफ सफाई पीने के पानी की व्यवस्था एवं पथ प्रकाश की व्यवस्था की गई । छठ पूजा पर क्षेत्र झंगहा गौरी घाट, करही ,बरही, डीहघाट, रामपुर, मोतीराम अड्डा, गहिरा, रामपुर चौरहा, अमहिया, राजी, राजधानी, सहित क्षेत्र के अनेक घाटों पर डूबते हुए सर्य का पूजा अर्चना महिलाओं ने की झंगहा के गौरी घाट पर ग्राम प्रधान सुमित कुमार पटेल के नेतृत्व में गौरी घाट के गोर्रा नदी के तट पर घाटों की साफ सफाई एवं आने जाने वाली ब्रती महिलाओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई । राजधानी के रंगी घाट एवं मंगलपुर घाट पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह उर्फ हन्टू सिंह द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है।