बॉलीवुड हीरोइन, मराठी अभिनेत्री और रिटायर्ड नेवी ऑफिसर की पिटाई, रिप्बलिक भारत चैनल के विरुद्ध कार्य वाही जैसे मामले हमें MVA सरकार में इसी तरह के केस की याद दिलाते हैं.
तब भी आलोचनाओं से तिलमिलाई सरकार ने इनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया था. मराठी अभिनेत्री के खिलाफ तो 22 FIR दर्ज किए गए थे.
कौन थीं वह बॉलीवुड हीरोइन और किस मराठी अभिनेत्री को हुई थी जेल? आखिर उस रिटायर्ड नेवी ऑफिसर का क्या था कसूर ?