लखीमपुर खीरी ने सिवान को 2-0 से हराया,
कोलकाता व कुशीनगर का मैच बराबर,
आल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेंट का चौथा दिन,
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) स्थानीय नेशनल इंटर कालेज के मैदान पर चल रहे आल इंडिया फ़ुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के चौथे दिन एडी 14 एफ सी कोलकाता व के सी पी स्पोर्टिंग क्लब कुशीनगर तथा एस के स्पोर्टिग क्लब लखीमपुर खीरी व यूनाईटेड क्लब सिवान के बीच खेला गया।पहले मैच में कोलकाता एवं कुशीनगर की टीमें बराबरी पर रहीं, तो वहीं दूसरे मैच में लखीमपुर खीरी ने सिवान को 2-0 से हराया।
___नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सोमवार को पहला मैच कोलकाता व कुशीनगर की टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने प्रारम्भ से ही एक दूसरे पर जोरदार आक्रमण शुरू किया पर काफ़ी कोशिशों के बावजूद एक दूसरे के खिलाफ कोई गोल न हो पाने के कारण मैच बराबरी पर छूटा। दूसरा मैच सीवान व लखीमपुर खीरी के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने एक दूसरे की रक्षा पंक्ति भेद दबाव बनाने की कोशिश शुरू कर दिया कि इसी बीच मैच के पहले हाफ के तेरहवें मिनट पर सिवान के ही खिलाड़ी ने अपने ही टीम के खिलाफ आत्मघाती गोल कर लखीमपुर खीरी को एक गोल की बढ़त दिला दी। दोनों टीमों ने आक्रमण जारी रखा पर कोई सफलता नहीं मिली।दूसरे हाफ के खेल के दसवें मिनट पर लखीमपुर खीरी के खिलाड़ी आशु ने दूसरा शानदार गोल दाग कर अपनी टीम को दो शून्य की बढ़त दिला दी जो अन्त तक बरकरार रही। इस प्रकार लखीमपुर खीरी विजई घोषित हुई।लखीमपुर खीरी के खिलाड़ी भरत को शानदार प्रदर्शन के कारण मैन आफ द मैच चुना गया।
पहले मैच के मुख्य अतिथि जयवीर सिंह व आदर्श शाही तथा दूसरे मैच के मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ बड़हलगंज के अध्यक्ष आनंद तिवारी व मेगा इंस्टिट्यूट के प्रबंधक अरविन्द यादव रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेन्द्र उर्फ रक्कम यादव तथा राजेश जायसवाल उपस्थित रहे।
मैच के निर्णायक मक़सूद आलम, रहमतुल्लाह व प्रभात मिश्र, विनय कुमार व ख़ुर्शीद आलम तथा उद्घोषक राजू शाही व संदीप गुप्ता रहे।इस दौरान संरक्षक इम्तियाज़ अहमद, अध्यक्ष योगेश राय, श्रवण जायसवाल, मो. युसुफ, संयोजक रामनगीना यादव, रामदास मद्धेशिया, मुकेश राय, आर बी यादव, चुन्नू, नीरज तिवारी, बमबम, तीर्थराज एवं मीडिया प्रभारी सरफराज अहमद सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।