संवाददाता: शिशिर श्रीवास्तव ,निष्पक्ष टुडे
27-12-2024, गोरखपुर : गोरखपुर के जीआरपी रेलवे पुलिस चौकी के रूटीन चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने दो संदिग्ध युवको को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के पास से तमंचा कारतूस चाकू के साथ ही, लगभग 10 लाख की कीमत के, 44 मोबाइल फोंस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए यह दोनों युवक झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले हैं। गैंग लीडर मनोज कुमार जो नाबालिक लड़कों को अपने गैंग में शामिल करता था और ये नाबालिक बच्चे रेलवे स्टेशन, ट्रेन और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से लोगों के मोबाइल फोन चुराकर इसको देते थे, पकड़े गए दोनों अभियुक्त इन मोबाइल फोनों को पड़ोसी देश नेपाल और बांग्लादेश मे भेजते थे। जीआरपी पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों के पास से एक तमंचा और दो अदद कारतूस के अलावा एक चाकू भी बरामद किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी जीआरपी संदीप मीणा ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के अपराधी है और इनका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. गोरखपुर के कैंट थाने में दोनों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं, फिलहाल जीआरपी पुलिस ने इन दोनों को कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है। संदीप कुमार मीणा एसपी, जीआरपी, गोरखपुर ने इस संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को महत्वपूर्ण जनकारियां दी।