प्रयागराज एयरपोर्ट के विस्तार के साथ ही महाकुंभ 2025 की तैयारियां भी जोरों पर हैं। केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने शनिवार को प्रयागराज एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और कहा कि महाकुंभ के दौरान देश के लगभग 23 शहरों से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से हम पूरी तरह से सक्षम हैं।