महाराजगंज में सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास
940 करोड़ रुपए की दी सौगात
सीएम योगी ने पीपीपी मॉडल पर बने केएमसी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया।
इस दौरान छात्रों और जनता को संबोधित करते हुए महाराजगंज में तेजी हो रहे विकास का भी बखान किया।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महराजगंज जिले के एक दिवसीय दौरे पर थे। यहाँ उन्होंने चौक नगर पंचायत के विकास कार्यों को देखा। साथ ही गोरक्षनाथ मंदिर में बाबा गम्भीरनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान सीएम योगी ने 940 करोड़ रुपए की सौगात देकर जनता को कहा अब दिवाली की खुशियां दुगुनी हो गई। उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिसमें नवीन नगर पंचायत भवन, बहुउद्देश्यीय स्टेडियम और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।
सीएम योगी ने कही ये बातें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौक में यूपी में हो रहे चहुमुखी विकास को रेखांकित करते हुए कहा कि जैसे ग्राम सचिवालयों पर लोगों के समस्या का निदान और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। उसी प्रकार निकाय कार्यालयों पर लोगों को सुविधा मुहैया कराया जाना चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा जैसे स्मार्ट सिटी हो सकता है तो वैसे ही स्मार्ट निकाय भी हो सकता है, सेफ सिटी हो सकता है तो वैसे ही सेफ निकाय भी हो सकता है। इस दौरान उन्होंने चौक के सोनाड़ी माता मंदिर का दर्शन किया। साथ ही उन्होंने सोनाड़ी में हो रहे सुंदरीकरण कार्यों को देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सीएम ने मंदिर और स्थानीय विधायकों, सांसद के साथ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से मुलाकात कर उन्हें तोहफा देकर शुभकामनाएं दिया।
