संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के छपिया में 45 वर्षीय महिला संगीता यादव जो शौच के लिए घर से निकली थी, उसकी कुदाल से काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी । मृतिका के बेटे किशन के तहरीर पर पुलिस ने अजीत यादव पुत्र धनश्याम यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था । पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई थी । वही अभियुक्त ने वृहस्पतिवार को अपराह्न 3 बजे के करीब गहासाड रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर लिया था । पुलिस ने शव को अज्ञात मानते हुए मर्चरी के लिए भेज दिया था । शुक्रवार को गीडा पुलिस को जानकारी मिली कि अज्ञात युवक का शव, महिला के हत्या के आरोप में वांछित अजीत यादव पुत्र धनश्याम यादव निवासी धंजवा थाना महुली जिला संतकबी नगर का है । जो अपने ननिहाल छपिया थाना हरपुर बुदहट में रहता था । उसका मृतिका संगीता यादव से प्रेम संबंध था । वही हरपुर बुदहट एसओ महेश कुमार चौबे मृतिका के हत्या के अभियुक्त के मामा के लड़के अमन यादव को लेकर गीडा थाने पहुंचे । जिसने उसका पहचान किया ।पुलिस पंचामा करा कर विधिक कारवाई कर रही है ।
इस संदर्भ में एसओ महेश कुमार चौबे ने कहा की अभियुक्त ने गीडा थाना क्षेत्र में ट्रेन के आगे खुद कर खुदकुशी किया है । जिसकी पहचान उसके मामा के लड़के अमन यादव ने किया है ।