महिला शक्ति को जागरूक करने का प्रयास: उप निरीक्षक विशाल सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सहजनवा कस्बा स्थित मुरारी इंटर कालेज में शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति फेज-5 का आयोजन किया गया । शुक्रवार को मुरारी इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य वक्ता के रूप में आए सहजनवा थाने से उप निरीक्षक विशाल सिंह को विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर साकेत जी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया ।
उप निरीक्षक विशाल सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों को मिशन शक्ति कार्यक्रम के विषय में बताते हुए कहा की सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिला शक्ति को समाज में जागरूक करने का प्रयास कर रही है । वहीं साथ में आत्मनिर्भरता, स्वावलंबन, नेतृत्व क्षमता आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी देकर छात्राओं को जागरूक किया ।

महिला शक्ति को जागरूक करने का प्रयास: उप निरीक्षक विशाल