सरयू अमृत महोत्सव 2024
सिंगिंग, डांसिंग में तलाशेगें चिल्लूपार के युवा कलाकार
बड़हलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे)सरयू अमृत महोत्सव 2024 के तहत आगामी 15 नवम्बर को शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खड़ेसरी के आडिटोरियम में चिल्लूपार के पहले विधायक रहे पं. भृगुनाथ चतुर्वेदी की स्मृति में गीत संगीत (सिंगिंग) प्रतियोगिता तथा चिल्लूपार के ही विधायक रहे पूर्व मंत्री कल्पनाथ सिंह की स्मृति में नृत्य प्रतियोगिता (डांसिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए दोनों आयोजन समितियों के संयोजक गण बिपिन त्रिपाठी, गोविन्द वर्मा, प्रियव्रत मिश्र पंकज, पिंटू प्रीतम, दीपक यादव, मनीष दूबे,, अमर मसीह ने, मनोज मधुर ने
बताया कि आगामी 28 अक्टूबर को बड़हलगंज में और 4 नवम्बर को गोला बाजार में सभी युवा कलाकारों का सार्वजनिक रूप से प्रतिभा का परीक्षण होगा और उसमें से विशेष प्रतिभायें चयनित कर 15 नवम्बर को अंतिम प्रतियोगिता कराकर जो बेहतरीन गीत-संगीत और नृत्य के कलाकार होंगें उन्हें 20, 21, 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाले सरयू अमृत महोत्सव के मंच पर पुरस्कृत किया जायेगा तथा उनकी प्रतिभा का मंचन भी कराया जायेगा। इस पूरे कम्पटीशन में नन्दू मिश्र सहित अनेक बड़े कलाकार जज की भूमिका निभायेंगे।

इन दोनों प्रतियोगिताओं में न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष उम्र तथा गोला तहसील क्षेत्र की सीमा भी तय की गयी है।
पत्रकार वार्ता के दौरान सरयू अमृत महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष, चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, संयोजक महेश उमर (चेयरमैन प्रतिनिधि), मीडिया प्रभारी दुर्गेश मिश्र, कलाकार दीपक दिवाना, अक्षय मद्देशिया उपस्थित रहे।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी