गोला।गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत धुरियापार में एक प्राचीन मंदिर की भूमी के सीमांकन मे लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के उपर ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम गोला को शिकायत पत्र देकर फ़र्जी रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाया गया है तथा तत्काल फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले राजस्व कर्मियों पर कार्यवाई की मांग की है।
सोमवार को उरूवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धुरियापार की ग्राम प्रधान आफरीन निशा व ग्रामीणों ने एसडीएम गोला राजू कुमार को एक शिकायती पत्र देकर सूचित किया कि बीते 2 अगस्त 2024 को हम लोगों के द्वारा ग्राम सभा में स्थित प्राचीन चतुर्भुजी नाथ मंदिर की भूमि पर भू-माफिया व असामाजिक तत्त्वों के द्वारा किए जा रहे कब्जे के दृष्टिगत भूमि, सहन, फुलवारी, बागीचा व सार्वजनिक पूजा के स्थान के सीमांकन के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया था। जिसमे मंदिर की भूमी सुरक्षित हो सके। 14 नवंबर को हल्का के लेखपाल अमित शुक्ला, राजस्व निरीक्षक रमेश पाण्डेय व पुलिस हल्का पर पंहुच कर मौका मुआयना किया तथा जमीन की सही स्थिती की जानकारी नहीं होने की बात कही और वहां मौजूद लोगों से सादा पन्ने पर हस्ताक्षर करा कर चले गयें। उस हस्ताक्षर को माध्यम बना कर भू-माफिया के पक्ष में एक फर्जी रिपोर्ट तैयार किया गया तथा मंदिर की भूमी को भू माफिया को देने की कोशिश की गयी है।
क्या है मामला,
ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर की कुछ भूमि पर ग्राम सभा का ही व्यक्ति खेती कई वर्षों से करता आ रहा है। इस व्यक्ति के द्वारा भू-माफिया को पैसा लेकर दे दिया गया। जिस पर भू माफिया के द्वारा रास्ता बना कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
क्या कहा एसडीएम ने,
एसडीएम गोला राजू कुमार ने कहा कि भूमि ना ही मंदिर के नाम है, ना ही किसी व्यक्ति के नाम। राजस्व कर्मियों के द्वारा आपसी सहमति से वहां कोई भी कार्य किया गया था। हम लोग जाकर मामले को देखेंगे व सुलझायेंगे।