संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सहजनवा थाना क्षेत्र के वार्ड 4 केशोपुर में किराए के मकान में रह रही एक 24 वर्षीय युवती को एक युवक शादी का झांसा डाकर दुष्कर्म करता है । जब युवती गर्भवती हो गई तो उसे रखने से इंकार कर दिया । पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कारवाई करने की मांग किया है । पुलिस युवक की तलाश कर रही है ।
मिली जानकारी से बिहार की एक 24 वर्षीय युवती जो गीडा के एक प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी करती है । और नगर पंचायत सहजनवां के वार्ड 4 केशवपुर में किराया का मकान लेकर रहती है । उसी प्लाई फैक्ट्री में कुरावल थाना उरूआ का एक युवक भी काम करता था । उसने युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा । इस दौरान युवती आठ माह से गर्भवती है । उसे शादी का झांसा देता रहा । इसी बीच युवक अपना मोबाइल बंद कर लिया है और युवती से दूरी बना लिया है । जिससे युवती परेशान होकर आरोपी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है ।
इस संदर्भ में वरिष्ठ उपनिरीक्षक पंकज सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है । आरोपी युवक की तलाश की जा रही है ।