भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर को हार्ट अटैक आया है. वह अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में छिपा बैठा था. यहीं पर उसे हार्ट अटैक आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दौरा पड़ने के फौरन बाद मसूद अजहर को अफ्गानिस्तान से पाकिस्तान ले जाया गया. उसे कराची के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हृदय रोग विशेषज्ञ इस्लामाबाद से कराची पहुंच रहे हैं. मसूद अजहर को खोस्त प्रांत के गोरबाज क्षेत्र के जरिए पाकिस्तान भेजा गया था. उसे जल्द ही रावलपिंडी के किसी बड़े अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है. पाकिस्तान की इस हरकत से साफ पता चलता है कि उसने आतंकी मसूद अजहर को खुली छूट दे रखी है.
बता दें कि आतंकी मौलाना मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का फाउंडर है. वह भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी है. सितंबर साल 2019 में भारत ने अजहर और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज मुहम्मद सईद को UAPA के तहत ‘आतंकवादी’ घोषित किया था. बता दें कि दिसंबर साल 1999 में काठमांडू से कंधार तक की फ्लाइट को हाईजैक किया गया था, जिसमें यात्रियों के बदले आतंकी मसूद को मुक्त किया गया था.