ब्यूरो प्रभारी :विनय तिवारी
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे): बड़हलगंज विकास खंड के मदरिया मंदिर के उत्तराधिकारी श्रीसदास जी महाराज व भाजपा नेता मैंभरा के ग्राम प्रधान प्रेमप्रकाश सिंह ने मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री से गोरखनाथ मंदिर में मिलकर अपनी मांगो को लेकर पत्रक सौंपा। मदरिया मंदिर के महंत व उत्तराधिकारी श्रीसदास महाराज ने प्रयागराज कुंभ मेले में क्षेत्र के लोगो के असुविधा को देखते हुए स्थान की मांग के लिए पत्रक सौंपा। जिसपर मुख्यमंत्री ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। महंत ने बताया की मदरिया मंदिर कुंभ मेंले में क्षेत्र के लोगो की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। मुख्यमंत्री ने महंत की मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही पुरा करने का आश्वासन दिया है। भाजपा नेता प्रेमप्रकाश सिंह ने मुख्यमंत्री से मैंभरा मे खेल को बढावा देने के लिए मिनी स्टेडियम तथा क्षेत्र में बाढ़ से निजात कि बात की। ग्राम प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमारी बातो को गंभीरता लेते हुए विकास कार्यो में योगदान व अन्य मांगों को जल्द पुरा करने का भरोसा दिया है।