ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बडहलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) विकास खंड बड़हलगंज के भीटी बाल व धोबौली प्राथमिक विद्यालय पर मेगा अपार दिवस वन नेशन वन स्टूडेंट आई,डी,का बड़े धूमधाम से मनाया गया और विद्यालय परिसर को गुब्बारों एवं रंगोली बनाकर आकर्षक रूप से सजाया गया एवं बच्चों के अभिभावको का स्वागत किया गया।
प्रधानाध्यापक हरि लाल निषाद ने बताया कि शासन के आदेशानुसार अपार दिवस का आयोजन 9 दिसंबर से 10 दिसंबर के मध्य समस्त विद्यालयों पर मनाया जाना है। समस्त विद्यालयों को अपार आई, डी, प्रकिया को सफल बनाने और बच्चों के रिकॉर्ड को पूर्ण करने हेतु शासन द्बारा निर्देश दिया गया है कि सभी छात्रों के माता-पिता का नाम जन्मतिथि आधार कार्ड, से मिलानकर सत्यापन करना है।
और बच्चों के अभिभावको को अपार आई डी प्रकिया और लाभ के बारे में बताया गया। और जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है वह जल्द से जल्द बनवाकर विद्यालय में जमा कर दे जिससे बच्चों का अपार आई डी कार्यक्रम सफल हो। बच्चों के अभिभावको से समूह में सहमति प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करवाए गए और अभिभावको को अपार आई डी के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हरि लाल निषाद धर्मेंद्र कुमार राव अर्चना जायसवाल सरिता देवी राम किशुन सिंह संतोष कुमार प्रियंका मौर्या रीता सिंह मालती देवी सोनमती प्रेमबाला अनिता शर्मा आरती देवी, मेवाती देवी कमलावती देवी,मंजू देवी विन्दु संध्या गोरखनाथ विमल 50 से अधिक बच्चों के अभिभावकगण उपस्थित थे।