सहजनवा तहसील रोड से गायब बालक की गुमसुदगी दर्ज,
संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
कुशीनगर जिले की एक महिला जो सहजनवा नगर पँचायत के केशोपुर वार्ड नं 8 में कमरा लेकर परिवार के साथ रहती है, उसका 13 वर्षीय पुत्र आयुष तिवारी 26 दिसम्बर को तहसील रोड से गायब हो गया था । इस सम्बन्ध में पीड़ित महिला ने सहजनवा पुलिस को तहरीर देकर गुमसुदगी दर्ज कराई है ।