
मिशन शक्ति (चरण 5) के अंतर्गत आयोजित महिला कौशल विकास कार्यक्रम के दूसरे सत्र का आयोजन 23 अक्टूबर 2024 को बैंकिंग और बीमा विभाग, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आयोजित किया गया । सत्र के लिए कुल १७० छात्राओं ने पंजीकृत किया तथा उन छात्रों को ४०- ४० के चार वर्गों में विभाजित कर व्यापारिक संचार, बुनियादी साक्षात्कार कौशल और रिज्यूमे लेखन जैसे पहलुओं के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
सत्र की शुरुआत व्यापारिक संचार के साथ हुई , जिसमें बुनियादी संचार कौशल विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया ताकि किसी भी संगठन में जानकारी का प्रभावी प्रवाह हो सके। प्रशिक्षकों ने मौखिक संचार पर जोर दिया और गैर-मौखिक संचार के महत्व को समझाया, और बताया कि यह मौखिक संचार का पूरक है ।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं को साक्षात्कार की मूल बातों से अवगत करवाया गया। इसके माध्यम से छात्राओं को आत्मविश्वास, उपयुक्त शारीरिक भाषा, व्यक्तित्व और अन्य साक्षात्कार कौशल के बारे में जानकारी प्रदान कि गई ।
प्रशिक्षकों ने छात्रों को रिज्यूमे बनाने के लिए दिशा निर्देश तथा आवश्यक सहायता प्रदान किया । प्रशिक्षकों ने रिज्यूमे के स्क्रीनिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की बढ़ती भूमिका पर भी जोर दिया और छात्रों को रिज्यूमे में सूचक शब्द (कीवर्ड) के महत्व के बारे में जानकारी दी।
आज का सत्र छात्रों को वर्तमान चुनौतीपूर्ण कार्यस्थल में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक बुनियादी कौशल विकसित करने में मदद किया गया । आज के सत्र प्रशिक्षक नंदी फाउंडेशन के श्री अमित उत्तरानी, श्री अंकित पुरी और मोहम्मद शकीब रहे । सत्र की संक्षिप्त रिपोर्ट डॉ. फरोज़ा और डॉ. सारिका गुप्ता द्वारा तैयार की गई।
https://youtube.com/@nt_news?si=t5PBb4Ydhl-ZJ3FC