मिशन शक्ति (चरण 5) के अंतर्गत महिलाओं के लिए रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 अक्टूबर 2024 को बैंकिंग और इंश्योरेंस (बी एंड आई), वाणिज्य विभाग, डीडीयू
गोरखपुर विश्वविद्यालय,

गोरखपुर में आयोजित किया गया। आज के सत्र में कौशल एवं आलोचनात्मक विश्लेषण जैसे विषयों को शामिल किया गया। नांदी फाउंडेशन के प्रशिक्षक श्री अमित उत्तरानी, श्री अंकित पुरी और मोहम्मद शाकिब ने कार्यस्थल पर समन्वय और सहयोग की भूमिका पर जोर दिया। छात्राओं को सिखाया गया कि कैसे एक सामान्य लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक दूसरों के साथ मिलकर काम करना चाहिए। प्रशिक्षकों ने छात्राओं के बीच सहयोगात्मक कौशल विकसित करने और रोजगार में इसके महत्व का अनुभव करने के लिए विभिन्न क्रिया–कलापों की व्यवस्था की गई। उन्होंने विद्यार्थियों को समय-सीमा मे कार्य पूरा करने, आपसी सामंजस्य बनाने, विवादों को सुलझाने तथा सौहार्दपूर्ण कार्य संस्कृति बनाने के बारे में जागरूक किया। सत्र को आगे बढ़ाते हुए, प्रशिक्षकों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आज के कार्यस्थल में काम करने के लिए आलोचनात्मक सोच अब अनिवार्य है। प्रशिक्षकों ने वर्तमान परिस्थिति के अनुरूप विश्लेषण, व्याख्या, मूल्यांकन और निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। छात्रों ने निर्णय वृक्ष और कार्यस्थल में उनके सामने आने वाले विभिन्न परिदृश्यों के प्रति तर्कसंगत दृष्टिकोण विकसित करने और अनुप्रयोगों के बारे में समझा। पूरा सत्र सहयोगात्मक कौशल विकसित करने और विभिन्न स्थितियों में आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहा। बी एंड आई के समन्वयक डॉ. मनीष कुमार और बी एंड आई के शिक्षक डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. अंशिका मिश्रा, डॉ. फ़रोज़ान, डॉ. सारिका गुप्ता और सुश्री खुशबू वर्मा पूरे सत्र में उपस्थित रहे
https://youtube.com/@nt_news?si=t5PBb4Ydhl-ZJ3FC