मझौरा प्रधान के हमलावरों का नही मिला सुराग, हरपुर बुदहट पुलिस के खाली हाथ, आईजीआरएस पर शिकायत
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र और सहजनवा ब्लॉक के मझौरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान जयप्रकाश कन्नौजिया पर प्राणघातक हमला कर उनकी सोने की चेन और दस हजार रुपये लूटने के मामले के 9 दिन बाद भी हरपुर बुदहट पुलिस के हाथ अभी खाली है । सोमवार को सहजनवा प्रधान संघ के अध्यक्ष बंशीधर यादव और ग्राम प्रधान हरपुर मदनमुरारी गुप्ता के नेतृत्व में प्रधानो ने मझौरा ग्राम प्रधान के घर पहुंचकर उनका हालचाल जाना । अभी तक आरोपीयो की गिरफ्तारी नही होने से प्रधान संघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए पीड़ित प्रधान से मुख्यमंत्री पोर्टल (आईजीआरएस) पर आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी कराने के लिए शिकायत दर्ज करवाया है ।
पीड़ित ग्राम प्रधान मझौरा जयप्रकाश कन्नौजिया ने बताया कि घटना के तुरन्त बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं कर पाई । जिससे मनबढो का हौंसला बढ गया है । प्रधान ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि हमलावर कभी भी पुनः उसके ऊपर हमला कर सकते है । वही पुलिस लगातार हमलावरों के घर दबिश दे रही है, लेकिन हमलावर उसी दिन से मोबाइल बन्द कर घर से फरार है ।

यह हुई थी घटना
13 अक्टुबर की शाम को मझौरा ग्राम प्रधान जयप्रकाश कन्नौजिया घर से हरपुर बाजार जा रहे थे कि उन्हें रास्ते मे रोककर कुर्सा गाव के शनि शर्मा और फागू और तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने लोहे के राड से हमला कर प्रधान को घायल कर सोने की चेन और 10 हजार रुपये लूट लिया था । घायल अवस्था मे प्रधान को मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया था । हरपुर बुदहट पुलिस ने थाने पर प्रधान के भाई की तहरीर पर मारपीट, लूट/एससी/एसटी के तहत केस दर्ज किया था ।
पीड़ित ग्राम प्रधान द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी नही होने से मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगाई गयी गुहार
https://youtube.com/@nt_news?si=t5PBb4Ydhl-ZJ3FC