संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
सहजनवा तहसील क्षेत्र के धान क्रय केंद्र मिनवा पर पहले दिन अपनी फसल बेचने पहुँचे अन्नदाताओ का विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया । विधायक ने केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा की सरकार की मंशा के अनरूप किसानो के फसल का खरीद किया जाये । किसानो को किसी भी तरह की असुबिधा न हो । क्रय केंद्र पर पहुचे किसानो का केंद्र प्रभारी ने स्वागत किया, केंद्र पर पहुंचे धान बेचने वाले पाली ब्लाक के बिसरी निवासी ओमप्रकाश त्रिपाठी 68.40 कुंटल, डोहारिया जय प्रकाश पांडेय 40 कुंटल, राजू पाण्डेय 23 कुंटल प्रमोद राय 21कुंटल धान क्रय किये ।
इस दौरान मुख्य रुप से एमो रंजन सिंह, एसमाई पवन सिंह, मिनवा ग्राम प्रधान दिनेश जयसवाल, लवकुश मिश्रा, मनीष तिवारी, शिवचरण प्रसाद, सत्यब्रत त्रिपाठी, मनोज, दीपक पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।