मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में माननीय कुलपति प्रो. जे.पी. सैनी के मार्गदर्शन में 22-23 नवंबर, 2024 को “ग्रीन आईओटी फॉर एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी” पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) के हरित समाधानों पर ध्यान केंद्रित करना और तकनीक क्षेत्र में नवाचारों तथा चुनौतियों पर चर्चा करना है।
इस संगोष्ठी के आनरेरी चेयर, विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और आईआईआईटीएम, ग्वालियर के वर्तमान निदेशक प्रो. एस.एन. सिंह हैं। कार्यक्रम के चेयरमैन प्रो. वी.के. गिरी और को-चेयरमैन प्रो. एस.के. सोनी, प्रो. जीऊत सिंह और प्रो. शिव प्रकाश महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। संगोष्ठी में प्रो. एस.पी. सिंह और डॉ. प्रभाकर तिवारी जनरल चेयर के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं।
संगोष्ठी में देश-विदेश के प्रख्यात वैज्ञानिक, शोधकर्ता और तकनीकी विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। इसका उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है, बल्कि इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को प्रोत्साहित करना भी है।
यह संगोष्ठी शोध और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और यह आयोजन पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में नए और प्रभावी समाधान प्रस्तुत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।
इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो. भीम सिंह (आईआईटी दिल्ली) और विशिष्ट अतिथि प्रो. एस.सी. श्रीवास्तव (आईआईटी कानपुर) रहे। मुख्य वक्ताओं में प्रो. शांतनु भट्टाचार्य (निदेशक, सीएसआईआर-सिस्को चंडीगढ़), प्रो. अनुपम शुक्ला (निदेशक, एसवीएनआईटी सूरत), प्रो. मो. रिहान (डायरेक्टर जनरल, एनआईएसई), प्रो. तृप्ता ठाकुर (डायरेक्टर जनरल, एनपीटीआई) और प्रो. योगेश चौहान (चेयरमैन, आईईईई यूपी सेक्शन) के साथ विभिन्न आईआईटी के प्रोफेसरों द्वारा व्याख्यान दिया गया।
साथ ही, प्रो. जे.जी. सिंह (एआईटी बैंकॉक, थाईलैंड) और इंजी. विवेक राज (यूएसए) द्वारा भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।