एम एम एम यू टी की छात्रा सेजल गुप्ता ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग (बेंच प्रेस) प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर नाम रौशन किया है। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की बी टेक तृतीय वर्ष की छात्रा सेजल गुप्ता ने वास्को डी गामा, गोवा में 14 से 18 अक्टूबर, 2024 के बीच आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग (बेंच प्रेस) प्रतियोगिता में 63 किलोग्राम भार वर्ग जूनियर श्रेणी में 72.5 किलो भार उठा कर पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया है।
