“चार आरोपियों पर छेड़छाड़, मारपीट, एससी/एसटी का केस दर्ज”
संवाददाता– एस.पी. सिंह
सहजनवा, ( गोरखपुर )।
सहजनवा थाना क्षेत्र के डोहरिया में 28 जून को शाम में मंदिर से घर वापस आ रही महिला को अकेला देखकर छेड़छाड़ करने लगा था। विरोध करने पर मारपीट कर फरार हो गया था। थाने शिकायत करने जा रही महिला को आरोपी के परिजन जातिसूचक गालिया देते हुए मारा पीटा था, जिसको लेकर पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी से से थाना क्षेत्र के डोहरिया निवासी एक महिला 28 जून को शाम में मंदिर से पूजा अर्चना कर घर वापस लौट रही थी। उसी दौरान रास्ते में अकेला देखकर गांव का एक सिरफिरे ने उसके छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया था। विरोध करने पर मारपीट कर फरार हो गया था। पीड़िता आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत करने जा रही थी तो उसके परिजन रास्ते में घेर कर जातिसूचक गालिया देते हुए मारा पीटा था। पीड़ित ने उसी दिन आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया था। वृहस्पतिवार को पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर धीरेंद्र पांडेय, नरेंद्र पांडेय, राधवेंद्र पांडेय पुत्रगण अवधेश पांडेय, ऋतिक पांडे पुत्र शैलेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़, एससी/एसटी, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है।