संवाददाता– एस. पी. सिंह
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर टोला सुरवलिया में रविवार को बंदरो ने जमकर आतंक मचाया, बंदर के हमले में रणविजय, दीनानाथ, रामराज, राजू, हेमन्त कुमार आदि लोग घायल हो गए । वही एक बंदर ने गाव के सुरेंद्र कुमार के ऊपर कूदकर उनकी नाक काट ली । बंदरो के आतंक से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं । आएं दिन एक न एक लोगों को काट लें रहा है जिससे सुरवलिया रनियापुर के ग्रामीण बन्दर के आतंक से भयभीत हो गए हैं । यही नहीं प्राथमिक विद्यालय रनियापुर के छात्र भी बंदर के डर से विद्यालय पर पढ़ने आने से कतरा रहे हैं ।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रघुनाथपुर मिथिलेश गुप्ता ने बंदरो के आतंक की शिकायत उपजिलाधिकारी सहजनवां और वन विभाग के अधिकारियों से किया है ।