देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान
जो सरकार चाहेगी वो अडानी को करना ही पड़ेगा!
- नहीं तो धारावी का टेंडर वापस लेने में हमें देर नहीं लगेगी!
हम यहां जनता की सेवा के लिए बैठे हैं किसी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए नहीं।
आदित्य ठाकरे को जरा भी समझ नहीं है, उन्हें प्रोजेक्ट के बारे में पढ़कर कुछ बोलना चाहिए!
हम धारावी के लोगों को उनका सपने का आशियाना बना कर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ये बात धारावी के लोग भी समझ चुके हैं।
धारावी में कुल 2-3 लाख की आबादी है, उद्धव ठाकरे की सरकार ने केवल 70 हजार को घर देने की बात की।
जब हमारी सरकार आयी तो हमने कहा 70 हजार ही नहीं सभी को घर दिया जाएगा।