अरुण तिवारी ने दो फिल्म ‘मीरा’, ‘जय अवसानी मइया’ का किया मुहूर्त जौनपुर चौकियां धाम में,
जगत जननी माता शीतला की असीम कृपा से
जाने माने फ़िल्म निर्देशक अरुण तिवारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान देते आ रहे हैं। वे बैक टू बैक भोजपुरी फिल्मों की मेकिंग व शूटिंग करते रहते हैं। अब तक दस भोजपुरी फिल्म बना चुके अरूण तिवारी जल्द ही दो फिल्मों की शूटिंग एक के बाद एक शुरू करने जा रहे हैं।
बता दें कि अरुण तिवारी के कुशल निर्देशन में बनने जा रही दो भोजपुरी फिल्म ‘मीरा’ तथा ‘जय अवसानी मइया’ का शुभ मुहूर्त उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में चौकियां शीतला माता धाम में किया गया है। उन दोनों फिल्मों के मुहूर्त की पूजा अर्चना पंडित अनिल शुक्ला ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया। उक्त अवसर पर फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं बहुत सी दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं।
श्री गणेशा प्रोडक्शंस बैनर के तले महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म ‘मीरा’ का निर्माण बिग लेबल पर किया जाएगा। जिसके निर्माता जिगर मिश्रा और
निर्देशक अरुण तिवारी हैं। लेखक किरण मिश्रा हैं तथा पटकथा व संवाद रमेश मौर्या ने लिखा है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में पॉवरस्टार संजीव मिश्रा और सिनेतारिका तनु श्री एक बार एक साथ अभिनय का रंग जमाते हुए नजर आएंगे। साथ ही संजीव कुमार मिश्रा, रागिनी राय, अरुण तिवारी, किरण मिश्रा, आशीष माली इत्यादि कलाकार भी अभिनय का जलवा बिखेरेंगे। इस फ़िल्म की शूटिंग 21 दिसंबर से जौनपुर में शुरू होगी।
फ़िल्म ‘मीरा’ की शूटिंग पूरी होने के तुरंत बाद ही ‘जय अवसानी मइया’ की शूटिंग स्टार्ट की जाएगी। श्री गणेशा प्रोडक्शंस बैनर के तले बनने जा रही यह फ़िल्म अवसानी मइया की महिमा से परिपूर्ण होगी। इस फ़िल्म के निर्माता जिगर मिश्रा तथा निर्देशक अरुण मिश्रा हैं। लेखक किरण मिश्रा लिखित इस फ़िल्म की पटकथा व संवाद रमेश मौर्या ने लिखा है। डीओपी नीलेश पांडेय हैं। मुख्य कलाकर संजीव मिश्रा, तनुश्री, रागिनी राय, संजीव कुमार मिश्रा, अरुण तिवारी, किरण मिश्रा, आशीष माली आदि हैं।