मल्टी टैलेंट चैंपियनशिप में कलाकारों ने बिखेरा जलवा
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) शनिवार को बड़हलगंज में देर रात तक चले मसीह मल्टी टैलेंट चैंपियनशिप में शामिल कलाकारों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। शनिवार को बड़हलगंज के एक मैरेज हाल में मसीह मल्टी टैलेंट चैंपियनशिप सीजन- 3 का आयोजन हुआ जिसमें डांस एवं मॉडलिंग कंप्टीशन हुआ। कंप्टीशन में अलग अलग शहरों व राज्यों जैसे कोलकाता, पटना,झारखण्ड,अयोध्या, वाराणसी,देवरिया,गोरखपुर आदि जगहों से आकर प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी कला को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बड़हलगंज रामअशीष राय
तथा डांस के जज सिबा प्रसाद दास मुंबई टीवी रियलिटी शो,
मॉडलिंग के जज विवेक पाठक गोरखपुर रहे। कंप्टीशन के आयोजक सागर मसीह और इंद्रजीत कुमार रहे। नगर के तमाम लोग कार्यक्रम के स्पॉन्सर रहे जिसमें मां ऑटोमोबाइल्स दोहरीघाट संवाद ट्रैवल्स बड़हलगंज, सिद्धिविनायक एनक्लेव एंड डेवलपर्स,आलोक ट्रेडिंग कंपनी,नेहा ज्वेलर्स,पिज़्ज़ा स्टोन,द पावर जिम, डीएनआर इंफ्रास्ट्रक्चर,कमल चाइल्ड केयर प्रमुख रहे।
कार्यक्रम के व्यवस्था संचालन में चंदन मसीह, प्रद्युम्न मसीह,प्रदीप मसीह,जितेंद्र वर्मा, सुरेंद्र वाल्मीकि,दुर्गेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार बौद्ध,देव शरण, दीपू भारती,देव नारायण,संतोष कुमार ,सूरज पाल, कमल प्रसाद,
डॉo संजय कुमार ,सुनील कुमार, संतोष कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी