ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
बड़हलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे) :- नगरपंचायत बड़हलगंज के सफ़ाई नायक दीनदयाल उर्फ राजन रावत की बुधवार को मृत्यु हो गयी। मृतक का अंतिम संस्कार गुरुवार को मुक्तिपथ पर सम्पन्न हुआ, जहां उनके 14 वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दे कर अन्तिम विदा दी।
बता दें कि उपनगर निवासी सफाई कर्मी नायक दीन दयाल विगत कई दिनों से कैंसर रोग से पीड़ित थे, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने आर्थिक मदद देकर उनका इलाज कराया, लेकिन मर्ज बढ़ता गया और बुधवार को गोरखपुर अस्पताल जाते समय दीनदयाल की मृत्यु हो गयी। उनके पीछे पत्नी सहित एक नाबालिग बिटिया और पुत्र अनाथ हो गए।
मुक्तिपथ पर शवदाह के अवसर पर जुटे नगर पंचायत कर्मियों ने चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन कर अपने सफाई कर्मी नायक की आत्मशांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया।
इस अवसर पर सभासद दीपक शर्मा, राम दास मद्धेशिया, सूरज सोनकर, लक्षमण निषाद, व्यापारी नेता श्रीकांत सोनी, सन्तोष जायसवाल, बबलू उपाध्याय, बृजेश उमर, अमरनाथ उमर, लल्लू शर्मा, सुरेश उमर, अमलेश कुमार वीरेंद्र, परमहंस, संजय, कन्हैया, पारस सोनकर सहित बड़ी संख्या में नगरपंचायत कर्मी मौजूद रहे।