गोरखपुर: अग्निकांड में नव विवाहित दंपत्ति और मंझले भाई ने भी तोड़ा दम, बड़े भाई ने कमरे को बंद कर लगा दी थी आग,
गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के दहला गांव में 14 दिसंबर की देर रात हुए अग्निकांड में मंजिले भाई बृजेश 32 वर्ष और छोटे भाई नव विवाहित दंपत्ति अरविंद निषाद 30 वर्ष और माला निषाद 25 वर्ष की भी मौत हो गई।
14 दिसंबर की देर रात दहला गांव में बड़े भाई बेचन निषाद 40 वर्ष ने मंझले भाई बृजेश, उसकी पत्नी मधु 28 वर्ष, बच्ची रिद्धिमा 3 वर्ष, अरविंद निषाद 30 वर्ष और अरविंद की पत्नी माला 25 वर्ष को कमरे में बंद कर बाहर से आग लगा दी थी।
माला और अरविंद की शनिवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई तो वहीं बृजेश ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रविवार की शाम 4:00 बजे दम तोड़ दिया।
गंभीर रूप से झुलसी बृजेश की पत्नी मधु और बेटी रिद्धिमा का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
अरविंद निषाद-माला निषाद की 4 दिसंबर को ही शादी हुई थी जिसमें बेचन निषाद शामिल नहीं हुआ था, मृतक बृजेश और अरविंद मुंबई में काम करते थे तो वही बड़ा भाई बेचन हरियाणा के पानीपत में काम करता था।
सभी अरविंद की शादी में शामिल होने के लिए आए थे लेकिन बेचन को शादी में आमंत्रण नहीं मिला तो उसने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया।