उपजिलाधिकारी ने किया कटान स्थल का निरीक्षण
बड़हलगंज ( गोरखपुर)बगहा गांव पर् सरयू नदी का कटान कम होने का नाम नही ले रही हैं। प्राकृतिक आपदा बनकर आई कटान से आज गांव का भौगोलिक दृश्य मिटने के कगार पर है ।
कटान की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उपजिलाधिकारी गोला राजू कुमार ने प्राथमिक विद्यालय व गड़ेरी टोला पहुँचकर कटान का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित बाढ़ खण्ड सिचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार से कहा कि बचाव कार्य मे किसी The तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए ।
*कटान को स्थायी रूप से रोकने के लिए प्रोजेक्ट हो रहा तैयार*
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि नदी के धारा की गति तीब्र हैं जिससे बचाव कार्य मे परेसानी हो रही हैं प्रोजेक्ट तैयार हो रहा हैं पानी कम होते ही कटान रोकने के लिए स्थायी व्यवस्था किया जाएगा ।
उधर बगहा गांव के गड़ेरी टोला पर् कटान की गति और बढ़ गयी हैं जिससे अब तक 7 झोपड़ियां कटान में बह चुकी हैं ।बाकी कटान के मुहाने पर स्थित मकान को ग्रामीण तोड़ रहे हैं ।
*दूर दराज से रिश्तेदार मदद के लिए आगे आ रहे हैं*
कटान पीड़ित लालजी साहनी बेचनी देवी कौशल्या देवी फुलवासी देवी रामबालक का कहना हैं कि किसी के मायके से तो किसी बहन के घर से लोग राशन सामग्री रुपए पैसे लेकर मदद के लिए आ रहे है ।
प्राथमिक विद्यालय में पढ़न पाठन सुचारू रूप से चालू
विद्यालय के शिक्षक जावेद सर अशोक सिंह ने बताया कि पिछले दो दिन कक्षा 1 से कक्षा 3 तीन तक के बच्चों की छुट्टी कर् दी गयी थी क्यो की बच्चे दौड़कर कटान देखने जा रहे थे ।
उन्होंने ने बताया कि निगरानी के साथ अब सभी कक्षा के बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल रही हैं ।
उपजिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान पूर्व प्रधान कमलेश सिंह प्रधान सुभाष यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी
Trending
- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर, दो युवतियां और युवक घायल, दो की हालत नाजुक
- योगी आदित्यनाथ बोले ऐसी सजा दी जाएगी जो समाज के लिए उदाहरण बनेंगे
- केंद्रीय रेल मंत्री को पृत शोक
- उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी
- बिहार की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% का आरक्षण
- बीजेपी सांसद की ठाकरे को धमकी, “यूपी-बिहार आओ पटक-पटककर मारेंगे”
- स्मृति ईरानी छोटे पर्दे पर कर रही हैं वापसी
- नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नामित