पुण्यतिथि पर कम्बल वितरण का हुआ आयोजन
आयोजित हुआ फ्री मेडिकल चेकअप कैंप
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे)
समाजसेवी व दुर्गावती हास्पिटल के संस्थापक स्वः श्रीपति यादव जी के प्रथम पूण्यतिथि पर कस्बे के दुर्गावती हास्पिटल द्वारा फ्री मेडिकल चेकअप कैंप एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे हजारो लोगो ने इसका स्वास्थ्य लाभ लिया।
शुक्रवार को आयोजित मेडिकल चेकअप कैंप मे दुर्गावती हास्पिटल के डायरेक्टर व सर्जन डाॅ मनोज यादव,एमडी डाॅ शांन्तनु मल्ल,स्त्री प्रसूति एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ रोली पुरवार,हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ रोहित पटेल,डा शिवेन्द्र सिंह,डाॅ इमरान,सहित अन्य चिकित्सको ने अपनी सेवा दी।जो सुबह से सायंकाल तक चला।इस बीच कंबल वितरण का आयोजन हुआ जिसमे पाॅच हजार से अधिक लोगो के बीच कंबल वितरण किया गया।
