मित्रता के बीच कोई पलड़ा नहीं होता – राजेश त्रिपाठी
मित्रता के बीच कोई पलड़ा नहीं होता
बडहलगंज/गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे)
मित्र कभी तराजू लेकर नहीं बैठता कि मैने तुम्हारे साथ इतनी मित्रता की है, तुम भी इतना निभाओ… मित्रता के बीच में पलड़ा नहीं होता । यही वजह है कि मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने मित्रों की वजह से ही हूं । क्योंकि हमारे मित्रों ने मुझे संवारने में अपना जितना कुछ धन, दौलत, मेहनत, शोहरत, वक्त लगा दिया या लगा रहे हैं, उसका एक अंश भी तो कभी वापस नहीं मांगा मित्रों ने ।
उक्त आशय का उद्गार व्यक्त करते हुए चिल्लूपार विधायक, पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने कहा कि माता-पिता-गुरू के बाद सभी रिश्तों में मित्रता का रिश्ता ही ऐसा रिश्ता है जिसमें रिटर्न करने जैसा कोई स्वार्थपरक भाव नहीं होता… और जहां होता है वहां मित्रता शब्द का कोई मायने नहीं रखता । मित्रता में एहसान शब्द की रत्तीभर भी गुंजाइश नहीं होती ।
विधान मंडल दल सचेतक श्री त्रिपाठी बड़हलगंज के एक सभागार में राजेश त्रिपाठी मित्र मंडल पदाधिकारी सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर मित्र मंडल के नये अध्यक्ष बनवारी प्रसाद को संस्थापक अध्यक्ष और संरक्षक ओमप्रकाश यादव ने माल्यार्पण कर दायित्व स्थानांतरित किया ।
समारोह में संरक्षक महंथ पंचाननपुरी महाराज, रामबेलास तिवारी, सरोज रंजन शुक्ल, डा. परमहंस सिंह, रामबेलास यादव, सुभाष तिवारी, रमेश शाही, सत्यब्रत तिवारी, रामललित तिवारी, कैप्टन हरेन्द्र सिंह, संतोष दूबे, रामसेवक बिंद, बलराम यादव, लक्ष्मीनारायण गुप्त, शुक्ल, डा. शैलेश पाण्डेय, महामंत्री आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी, करोड़पति सैनी, उपाध्यक्ष विनय तिवारी, सत्यप्रकाश यादव, आनंद चंद, रामप्रकाश मौर्य, उमेश यादव, मंत्री अजय राय, जीतेन्द्र कन्नौजिया, नवनीत राय, अशोक जायसवाल, एखलाक अहमद, समीउल्लाह अंसारी, अनिल भट्ट, विनोद दूबे एडवोकेट, विद्याधर पाण्डेय, अंगद कुमार, अरविंद सिंह, बृजेश वर्मा, प्रवीण दूबे, अनिल अग्रहरी, पीआरओ राजीव पाण्डेय, प्रशांत शाही, मीडिया प्रभारी दुर्गेश मिश्र सहित सभी न्याय पंचायत अध्यक्ष, महामंत्री को अंगवस्त्र व दीपावली गिफ्ट के साथ सम्मानित किया गया ।
ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी