गोरखपुर में आकाश की फ्लाइट संख्या QP 1880 में बम की सूचना से मचा हड़कंप
बंगलौर वाया गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली अकासा फ्लाइट संख्या QP1880 में द्विटर के माध्यम से बम की खबर से हड़कंप मंच गया, जांच के बाद संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली , इस फ्लाइट में 5 बच्चों समेत 186 यात्री सवार थे,
