हरपुर बुदहट क्षेत्र के झकही प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगा ट्रांसफार्मर बीती रात चोर उठा ले गए
हरपुर बुदहट क्षेत्र के झकही प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगा ट्रांसफार्मर बीती रात चोर उठा ले गए
सरकारी स्कूल के अंदर लगा ट्रांसफार्मर ही उठा ले गए चोर, पुलिस के खिलाफ लोगों में रोष
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा चौकी क्षेत्र के झकहि प्राथमिक विद्यालय के अंदर लगा 10 केवीए का ट्रांसफार्मर बुधवार रात में अज्ञात चोर उठा ले गए, चोरो ने ट्रांसफार्मर के साथ साथ बिजलीं का तार भी चुरा लिया । इसकी जानकारी होते ही गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं । लोगों का कहना था कि अब अगर ट्रांसफार्मर भी चोरी होने लगे तो अन्य सामानों की सुरक्षा तो भगवान भरोसे ही है । मामले की जानकारी प्रधानाचार्य द्वारा विद्युत उपकेंद्र और पुलिस को दी गई है ।
झकहि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीतनरायण सिंह गुरुवार को विद्यालय पहुंचे तो देखा कि प्रांगण में लगा ट्रांसफार्मर गायब है । उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी चौकी प्रभारी सोनबरसा को दी । इसके बाद बिजली विभाग व स्थानीय थाने को भी ट्रांसफार्मर चोरी होने की सूचना दी ।
सूचना पाकर मौके पर बिजली विभाग के अवर अभियंता सुशील कुमार गुप्ता व चौकी प्रभारी राहुल दूबे मौके पर पहुंचे । गौरतलब हो कि यह ट्रांसफार्मर प्राथमिक विद्यालय में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ही लगाया गया था । जिसे चोरों ने चुरा लिया ।
संवाददाता– एस. पी. सिंह