तहसील परिसर में लगातार हो रहे चोरी से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
गोरखपुर/सहजनवा
तहसील परिसर में लगातार हो रहे चोरी से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
सहजनवा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के चैम्बर में लगे पंखे लगातार चोरी हो रहे है । जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सोमवार को पूर्व बार मंत्री भूपेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ।
और आरोप लगाया की लगातार अधिवक्ताओं के चैम्बर से चोरी हो रहे है । सुरक्षा में तैनात चौकीदार क्या कर रहे । चार वर्ष से तहसील परिसर की चारदीवारी गिरा है । जिससे आराजकतत्वो का आना जाना जारी है । शाम 7 बजे से तहसील परिसर में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है । उत्तरी दिशा का गेट क्यों खुला रहता है । इन समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए हो रही चोरी की घटना पर लगाम लगाया जाय ।
इस संदर्भ में एसडीएम दीपक गुप्ता ने कहा की चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है ।
ज्ञापन सौंपने वालो में भूपेश तिवारी, जितेंद्र गुप्ता, शनि शुक्ला, योगेंद्रनाथ श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, वाहिदुल अंसारी, जाहिद अंसारी, सतीश कुमार, गणेश कुमार सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे ।
संवाददाता– एस. पी. सिंह