रेडक्रॉस सोसायटी ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया
गोरखपुर

क्षेत्रीय क्रीड़ागन में तीन दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट ब्रांच उ. प्र. के महासचिव डा हिमा बिन्दु नायक एवं स्टेट ब्रांच उ. प्र. के उप सभापति अखिलेन्द्र शाही के मार्ग निर्देशन में एवं रेडक्रॉस के जिला सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह उपसभापति डा दिनेश मणि त्रिपाठी, सचिव एवं मंडल प्रभारी अजय प्रताप सिंह के निर्देश पर रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंन्द्र ओझा के नेतृत्व में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया,जिसमें अनेक बच्चों एवं शिक्षकों का नि :शुल्क जाँच व आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराया गया,
ज्ञातव्य है कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 8 तक के बच्चों की प्रतियोगिता क्षेत्रीय क्रीड़ागन में शुरू हुवा जिसमें खेलों के दौरान स्वाभाविक रूप से चोट,धूस आदि के प्राथमिक उपचार का कार्य रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया गया,पूरे दिन इस शिविर में रक्तदान प्रभारी ज्ञानेन्द्र ओझा,रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य गण श्रीमती संगीता राय, प्रतिमा शुक्ला,पुष्पराज दूबे, शिवेंद्र उपाध्याय,लक्ष्मी प्रजापति, सुषमा त्रिपाठी, शिखा पाण्डेय आदि ने बच्चों के उपचार में अपनी सहभागिता दिया,
यह शिविर 26 अक्टूबर तक लगातार चलता रहे।