अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बाइक, बाल-बाल बचा बाइक सवार
अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बाइक, बाल-बाल बचा बाइक सवार
गोरखपुर/सहजनवा ।
हरपुर बुदहट क्षेत्र के बुदहट- कटसहरा मार्ग पर शुक्रवार को अनियंत्रित होकर एक बाइक नहर में गिर गई । बाइक से जा रहा युवक हादसे में बाल बाल बच गया । जिन्हें ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला । बताया जा रहा है कि संतकबीरनगर जिले का तिलठा गाव निवासी युवक आजाद अपनी बाइक से जा रहा था तभी बुदहट गाव के पास सामने से आ रहे बाइक को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई । बाइक को बचाने के प्रयास में बाइक सड़क के बगल में स्थित नहर में जा गिरी । गनीमत रही कि हादसे में युवक सुरक्षित बच गया । नहर में गाड़ी गिरने पर युवक ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए । कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाइक और युवक को नहर से बाहर निकाला गया ।
संवाददाता– एस. पी. सिंह