निःशुल्क मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन 378 लोगों की हुई जाचं
बड़हलगंज /गोरखपुर (निष्पक्ष टुडे)

राम आशीष यादव उर्फ पड़वा वाले ने ग्राम मरकरी स्थित अपने भवन के हाल में एक दिवसीय मेडिकल जांच कैंप लगवाया।इस एकदिवसीय कैंप में आसपास के गांव की 378 लोगों को निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवा वितरित की गयी।
कैंप में सर्वोदय हॉस्पिटल, शिफा हॉस्पिटल, गायत्री हड्डी हास्पिटल, आराध्या क्लीनिक, नवज्योति आई क्लिनिक एवं मां शांति डेंटल क्लिनिक के डा. अनुज गुप्ता, डा. महफूज, डा. दीपशिखा यादव, डॉ बृजेश यादव, डॉक्टर अरविंद यादव, डॉ रजनीश चौरसिया, विपिन सिंह एवं डॉक्टर जे. बी. सिंह की टीम ने छाती रोग, प्रसूति रोग, नेत्र रोग, ब्लड शुगर, बीपी, दिल के रोग, हड्डियां व जोड़ों के दर्द, दांत व बुखार समेत अन्य बीमारियों संबंधी मरीजों का चेकअप किया और दवाइयां भी मुफ्त दी। इस दौरान अलग अलग तरह के टेस्ट किए गए। डाक्टरों की टीम ने लोगों को तंदुरुस्त रहने के लिए हेल्थ टिप्स भी दिए।
आयोजक रामआशीष उर्फ पड़वा वाले की ओर से शुक्रवार देर शाम समापन के मौके पर डाक्टरों की टीम को सम्मानित किया गया। आयोजक राम आशीष पड़वा वाले ने कहा कि थाईलैंड से आने के बाद मेरे मन में यह बात पहले से थी कि मैं गांव चलकर अपने समय को
सामाजिक कार्य में व्यतीत करूंगा और नर सेवा ही नारायण सेवा है इस बात को चरितार्थ करते हुए एक-एक पल को मै अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा में लगाऊंगा। मिश्रौली प्रधान उमेश यादव एवं आछीह डीह प्रधान सुभाष यादव ने इस समाजसेवी कार्य की सराहना की। इस मौके पर प्रदीप यादव, सत्येंद्र यादव, हरेंद्र यादव, प्रशांत राय, अभिषेक यादव, विनोद कुमार ,पवन यादव, मुकेश कुमार, किरन गौतम, शुभम यादव एवं काजल कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।ब्यूरो प्रभारी —-विनय तिवारी